अवैध कसीनो का भंडाफोड़, विदेश से बुलाई 9 युवतियो समेत 50 को भेजा जेल


मेरठ। मेरठ के परतापुर में हाईवे पर स्थित ओक्ट्री होटल में अवैध रूप से चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ हुआ। एसओजी मेरठ ने छापेमारी की जिसमें शनिवार रात दबिश देकर होटल-रिसोर्ट से पुलिस ने कसीनो में मौजूद नौ युवतियों समेत 50 को पकड़ा। इन सभी को जेल भेजा गया। इनमें कई विदेश से बुलाई लड़कियां भी शामिल थीं। पुलिस ने छापेमारी करके आरोपियों की धरपकड़ की। कैसीनो का सामान, लग्जरी कारें, 51 मोबाइल फोन और लाखों की नकदी बरामद की। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि होटल ओक्ट्री में अवैध रूप से कैसीनो चलाए जाने की सूचना पर एसओजी ने देर रात कार्रवाई शुरू की। दबिश के दौरान परतापुर और टीपीनगर थाने की टीम साथ थी। होटल में दबिश के दौरान कई लोगों ने दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। दबिश में कुल 43 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इनमें छह युवतियां नेपाल की और तीन दिल्ली की हैं। आरोपियों में तीन कैसीनो के आयोजक और दो होटल संचालक हैं। इन सभी के पास से पुलिस ने कुल 7.58 लाख रुपये, कैसीनो की चिप और 12 लग्जरी गाड़ियां, 14 ताश की गड्डियां, 19 इवेंट बुक (हिसाब किताब लिखा है), 2450 काली चिप्स, 3086 लाल चिप्स, 1827 नीली चिप्स और 51 मोबाइल फोन अन्य सामान बरामद किया है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी गोवा, मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत कई शहरों में इसी तरह से होटल किराये पर लेकर अवैध कैसीनो चलाते थे। पुलिस ने कैसीनो आयोजक कपिल निवासी कबीर बस्ती मल्का गंज सब्जी मंडी, दिल्ली, पीयूष गर्ग निवासी शिमला बाईपास रोड दून एनक्लेव देहरादून, रवि निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली व होटल संचालक नितिन निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी, बागपत, अरविंद कुमार निवासी ग्राम सिंभालका, शामली, अजय गुप्ता, राजकुमार, मनोज साहनी, भरत शर्मा, वरुण कुमार, नरेश सैमवाल, राजीव कुमार, दीपक, राकेश, लक्ष्य गौतम, अली, असगर, गुरुशरण सिंह, रुद्रप्रताप, सौरभ कुमार, संजय थापा, सागर भंडारी, ऋषिपाल, हरीश कुमार, प्रवीण कुमार, नीरज, शिवम कुमार, संजय, देशराज, अजय कुमार, सत्यप्रकाश, रविंद्र, विशाल, राजेश कुमार, मनोज राजौरिया के साथ नौ महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments