आजमगढ़ः लाटघाट में 12 लाख की अवैध गांजा संग दो महिला सहित चार गिरफ्तार-असम से लाकर जिले में करते सप्लाई


पंकज सिंह

आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की सुबह लाटघाट में एक सफारी में करीब 80 किलो अवैध गांजा के साथ दो महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध तंमचा, नगदी व 7 मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गए अवैध गांजा की कीमत करीब 12 लाख रूपए आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब सवा पांच बजे यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह, उ0नि0 सौरभ सिंह प्रभारी चौकी लाटघाट, निरीक्षक गजानन्द चौबे प्रभारी स्वाट द्वितीय व उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल के साथ लाटघाट पुल पर गोरखपुर की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी बिना नंबर की एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी आती दिखी जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी को भगाना चाहा किन्तु गाड़ी एकाएक बन्द हो गयी और उसमें बैठे चारों लोग गाड़ी से उतर कर भागना चाहे कि पुलिस बल की मदद से उन्हें गाड़ी में ही पकङ लिया गया।

गाड़ी में बैठे ब्यक्तियों का बारी-बारी से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ब्यक्ति नें जो गाङी चला रहा था अपना नाम राहुल पुत्र दुर्गबिजय निवासी अटौली थाना बङहलगंज दुसरे ने अमन तिवारी पुत्र विभिषण तिवारी निवासी शहबाजपुर थाना कासीमाबाद जनपद गाजीपुर तीसरी रुपाली बर्मन पत्नि स्व0 बिजय बर्मन निवासीनी पिल्लांजी-गलान्दिहाबी पार्ट ऑउदालगुरी आसाम व रमेला नरजारी पत्नि स्व0 थरड्यूस नरजारी निवासीनी बल्ला गान उदलगुरी आसाम बताया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 79.530 कि0ग्रा0 अबैध गांजा, 01 अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू, एक झोले में 167 अदद पैकिंग की खाली पन्नी व नगद 8,100 रुपया, 07 अदद मोबाइल बरामद किया गया। एक अदद सफारी चार पहिया वाहन बिना नम्बर रंग सफेद को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बहुत दिनों से गांजे की तस्करी कर रहे है। आसाम से मंगवाकर आजमगढ़ व आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते है। लेकिन इसके पूर्व में कभी पकड़े नही गये है। इस काम में महिलाओं का सहारा लेते है, ताकि हमलोगों के ऊपर कोई शक न करें।

Post a Comment

0 Comments