संतकबीरनगरः डीएम कार्यालय पर सन्यासी ने किया आत्मदाह का प्रयास



संत कबीर नगर। जिले के कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय के पास शनिवार को धनघटा थानाक्षेत्र के हकीमपुर गांव का एक व्यक्ति सिर पर तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। अपने आपको एक मंदिर का पुजारी बताने वाले सन्यासी के आत्मघाती गतिविधि को देखकर यहां पर तैनात पुलिस व एलआइयू कर्मियों में खलबली मच गई। ये कर्मी तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिए। डीएम के कक्ष में बैठे अपर एसडीएम बाहर आए। व्यक्ति से आत्मदाह का कारण जाना। इसके बाद पुलिस कर्मी उसे लेकर एसपी कार्यालय की तरफ गए।

धनघटा थानाक्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी सुभाष शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे पैदल ही कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। इस दरम्यान डीएम दिव्या मित्तल एनआइसी में बीएसए के साथ बैठी हुई थीं। वह मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग को सुन रही थीं। इस दौरान स्कूल चलो अभियान की तैयारियों के बारे में जानकारी दे रही थीं। वहीं डीएम के कक्ष में अपर एसडीएम बैठे हुए थे। इस बीच सुभाष ने न किसी अधिकारी से बात की और न कोई प्रार्थना पत्र दिया। अचानक वह गैलन में भरा हुआ तेल सिर पर उड़ेलने का प्रयास करने लगे। डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड व अन्य पुलिस कर्मी तथा एलआइयू के कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

डीएम कक्ष के अंदर से अपर एसडीएम बाहर आए। उन्होंने सुभाष से आत्मदाह का कारण पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि बैनामा निरस्त करने से संबंधित उनका मुकदमा सिविल कोर्ट में चल रहा है। गांव के कुछ लोगों ने उनकी भूमि हड़प ली है। अधिकारियों के पास वह न्याय के लिए लंबे समय से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई उचित पहल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार में सन्यासी के साथ न्याय नहीं हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments