गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला-आरोपी गिरफ्तार



गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला हुआ। रविवार को सुरक्षा में तैनात सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उनके पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपित गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसना चाहता था, लेकिन सिपाही ने उसे धर दबोचा।

मौके पर पहुंचे डीआईजी, जांच शुरू

आरोपित का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार हमलावर की हमले की पीछे क्या मंशा थी। माना जा रहा है कि पुलिस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे वैसे हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश होगा।

Post a Comment

0 Comments