गोंडा। मुख्यमंत्री के बुलडोजर का डर अब अपराधियों पर भारी पड़ने लगा है। अपराधी अब सीधे थानों में पहुंचकर सरेंडर करने पर मजबूर कर रहा है। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी के घर शनिवार शाम कोतवाली पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार के लोगों को आरोपी के सरेंडर न करने पर घर को खंडहर करने की चेतावनी दी। असर इसका ऐसा रहा कि रविवार की सुबह आरोपी खुद परिवार वालों के साथ आत्मसमर्पण करने की तख्ती लेकर कोतवाली पहुंच गया, और बोला साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो। पहले शनिवार की देर रात चौपाल सागर के पास मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 16 वर्षीया छात्रा बीती 9 फरवरी को ई-रिक्शा से स्कूल से लौट रही थी। तभी ई-रिक्शा चालक उसे एक गेस्ट हाउस के पीछे निर्माणाधीन मकान में ले गया। वहां उसने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया। इसके बाद सभी ने दुष्कर्म किया था। मामले में छात्रा की मां ने कोतवाली नगर में राजा निवासी बुधईपुरवा और उसके तीन साथियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई तो हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने 25 हजार के इनामी एक आरोपी राजा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था।
शनिवार की शाम कोतवाली पुलिस बुलडोजर लेकर दूसरे 25 हजार के इनामी आरोपी इजराइल के घर बुधई पुरवा पहुंच गई। आरोपी तो नहीं मिला, मगर पुलिस ने घर वालों को आरोपी के सरेंडर न करने पर घर खंडहर कर देने की चेतावनी दी। जिसके डर से आरोपी इसराइल अपने परिवार वालों के साथ रविवार की सुबह तख्ती लेकर कोतवाली पहुंच गया और बोला साहब मै आत्मसर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो। जबकि शनिवार की देर रात गोंडा-लखनऊ मार्ग पर चौपाल सागर के पास मुठभेड़ में एक अन्य 25 हजार के इनामी आरोपी रिजवान निवासी बुधई पुरवा की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी रिजवान ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से रिजवान घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
0 Comments