लखनऊ। गुरुवार को सुबह चार आईएएस अफसरों को हटाने का आदेश जारी किया गया। मेडिकल सप्लाई कार्पाेरेशन की एमडी कंचन वर्मा हटाई गईं हैं। उनकी जगह मुथुकुमारसामी बी. मेडिकल सप्लाई कार्पाेरेशन के नए एमडी बने। कंचन वर्मा को वेटिंग में डाला गया है।
राजस्व परिषद से संबद्ध बृजेश नारायण सिंह विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार को एसीईओ इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

0 Comments