मिर्जापुर। जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटकते हुए शव मिला। परिजनों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पिता ने आरोप लगाया कि पुत्री का प्रेमी उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। इसके कारण पुत्री ने जान दे दी। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कटरा कोतवाली क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती परिवार के साथ पटीदारी के विवाह में शामिल होने के लिए गई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे तक युवती घर चली आई। घर पर उसकी बूढ़ी दादी थीं। बाकी परिवार के सदस्य शादी समारोह में ही थे। देर रात करीब साढ़े 12 बजे परिवार के सदस्य घर लौटे तो देखा कमरे में पंखे के रॉड पर साड़ी के सहारे युवती फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुत्री आर्यन जायसवाल नाम के लड़के से प्रेम करती थी।
आरोप लगाया है कि आर्यन उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर परेशान कर रहा था। इस बारे में पुत्री ने अपनी मां को सारी जानकारी दी थी। आर्यन को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया गया था, इसके बावजूद वह नहीं मान रहा था। इस कारण पुत्री मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। पुत्री की शादी की बात कहीं करने पर आर्यन फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इससे परेशान पुत्री ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के रॉड से लटक कर जान दे दी।
वहीं सुबह कटरा कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी प्रभात राय मामले की जांच करने पहुंचे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक आर्यन जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। सीओ सिटी प्रभात राय ने कहा कि युवती ने फंदे पर लटककर जान दी है। परिजनों ने युवती के प्रेमी पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
आरोपी आर्यन ने युवती को पांच-पांच हजार रुपये का पांच चेक दिया था। जो उसके कमरे से मिला है। मृतका के भाई ने बताया कि घटना के बाद युवक के घर पहुंचे तो वो बाहर नहीं आया। इसके बाद उसके परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। युवती के भाई ने बताया कि रात को सभी लोग शादी से घर पहुंचे तो बहन के कमरे का दरवाजा खुला था। कमरे में अंधेरा था। लाइट जलाने पर वह फंदे से लटकी मिली। बेड पर जो स्टूल था, वह भी जस का तस था, जबकि फंदे पर लटकने के दौरान स्टूल गिर जाता है। इससे मौत संदिग्ध लग रही है।

0 Comments