आजमगढ़ः पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर गौ-तस्कर के पैर में लगी गोली-दो अन्य सहयोगी संग गिरफ्तार


धीरेन्द्र यादव

फूलपुर/आजमगढ़। जिले के फूलपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक जिला बदर गौ-तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि इनके पास अवैध असलहा व गौ मांस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को थानाध्यक्ष फूलपुर विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह को सूत्रों के जरिये सूचना मिली कि सरायमीर की तरफ से कुछ लोग अवैध असलहा से लैस होकर गोवंश काटकर, गोमांस को दो मोटर साईकिलों पर लेकर ग्राम अहिरीपुर की तरफ आने वाले है

इस सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर मय हमराह ग्राम अहिरीपुर शिवान पुलिया के पास पहुचकर दो टीम बनाते हुए घेराबंद की। कुछ समय बाद अहिरीपुर तिराहे की तरफ से दो मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से मोटरसाईकिल को रुकने का इशारा किया गया जिसपर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. पर्याप्त चेतावनी के बावजूद अभियुक्तों द्वारा फायर करने की स्थिति में थानाध्यक्ष फूलपुर द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउण्ड फायर किया गया जिसमें ’एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया। एक तस्कर की पहचान जोरार अहमद पुत्र फिरोज अहमद साकिन पुरा नाजिर थाना फूलपुर के रूप में हुयी। जिसकी तलाशी में 1 तमन्चा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा तमंचे के चेम्बर से 1 मिस कारतूस बरामद व 1 मोटरसाइकिल (यूपी 50 एबी 2734) हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल की सीट पर पीछे बंधा हुआ लगभग 50 किग्रा0 गोमांस बरामद हुआ।

दूसरे की पहचान नूर आलम पुत्र स्व. कैश निवासी पुरा भिखारी (बरईपुर) थाना फूलपुर चालक मोटरसाइकिल नम्बर (यूपी 50 ए0के0 9575) सुपर स्पलेण्डर बरामद हुआ। जबकि तीसरे तस्कर की पहचान अबुजर उर्फ पप्पू पुत्र हसनैन साकिन पुरा नाजिर थाना फूलपुर रूप में हुयी जिसके बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है।’ जिसके पास 1 तमन्चा 315 बोर तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल बदमाश के बगल में एक प्लास्टिक की बोरी में लगभग 50 किग्रा गोमांस बरामद हुआ। इस आरोपित के ऊपर पूर्व में गोवध व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं एवं वर्तमान में जिला बदर अपराधी है। पूछने पर बताया कि हम लोग कस्बा सरायमीर कसाई मोहल्ला से गाय काट कर उसी गोमांश को लेकर हम तीनो लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तों को करीब 1.15 बजे अहिरीपुर शिवान पुलिया से हिरासत पुलिस में लिया गया।

Post a Comment

0 Comments