आजमगढ़। साइबर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के खाते से गायब एक लाख छप्पन हजार रूपए वापस लौटाए है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से रिटायर्ड शिक्षक ने खूब प्रंशसा की।
पुलिस के अनुसार, 18 अप्रैल को रामानन्द मल्ल पुत्र केशव मल्ल निवासी ग्राम लालनपुर थाना मधुवन जनपद मऊ (सेवानिवृत्त शिक्षक ) द्वारा साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनके इंडियन बैंक शाखा बनपोखरा से अराजकतत्वों द्वारा आधार कार्ड से 156000/- रुपये निकाल लिया गया। इस प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही कि गयी तथा 24 घंटे में रिटायर्ड शिक्षक के सारे पैसे वापस बैंक खाते में जमा करा दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड शिक्षक कि वर्त्तमान समय में आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय है और वाकर लेकर चल रहे है इसी दौरान बैंक खाते से अराजकतत्वों द्वारा पैसे कि निकासी कि गयी जिससे जीवकोपार्जन अस्त व्यस्त हो गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अपना पैसा पाकर साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ की समस्त टीम को खूब प्रंशसा की।

0 Comments