आजमगढ़ः ...और जब अचानक फूलपुर थाने पहुंचे एसपी अनुराग आर्य-फिर जाने क्या हुआ!



धीरेन्द्र यादव

आजमगढ़। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य’ द्वारा थाना फूलपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, क्षेत्राधिकारी फूलपुर गोपाल स्वरूप वाजपेयी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजुद थे।

जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नवत दिशा-निर्देश दिये गए-

  • साफ-सफाई संतोष जनक नही है, उच्चकोटि की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
  • निस्तारण योग्य वाहन थाने में बेतरतीब खड़े है, अपराध शिर्षकवार वाहनों को खड़ा किया जाय तथा नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
  • शस्त्र खोलने/जोड़ने में कार्यवाही प्रशंसनीय थी, 03 आरक्षियों (का0 सत्येन्द्र कुमार, का0 सोनू यादव, व का0 दयाशंकर यादव) को 35 सेकेंड में खोलकर जोड़ने के लिए 1000 रूपये प्रत्येक व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत ।
  • वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही यथा गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन/छठॅ/82/83 की कार्यवाही की जाय।
  • घरेलू विवाद के प्रकरणों में वसूली वारंट तामील शत प्रतिशत करने के निर्देश ।
  •  टाप-10 के 04 फरार अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
  •  अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री/भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।
  •  अवैध टैक्सी स्टैण्डों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
  •  अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया अध्यावधिक न होने पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  •  समय-समय पर स्थान बदलकर प्रभावी चेकिंग की जाय।
  •  गोकशी में 03 प्रकरणों में गैंग्स्टर की कार्यवाही के लिए निर्देश ।
  •  सलामी गार्द को अच्छा टर्न आउट के लिए पुरस्कृत किया गया।
  •  वाहन निस्तारण न करने के लिए मालखाना मोहर्रिर व थाना प्रभारी फूलपुर को चेतावनी ।

Post a Comment

0 Comments