पंकज सिंह
आजमगढ़। अहरौला पुलिस ने गैस एजेंसी की गाड़ी से लूट में रेकी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 5 अप्रैल को गैस के डिलवरी वाहन से भैसासूर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा 28840/- रुपये लूट लिया था। इस सम्बन्ध में अहरौला थाने में पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त विशाल सिंह द्वारा रेकी कर मुख्य अभियुक्त को सूचना उपलब्ध कराया गया।
बुधवार को थाना प्रभारी अहरौला राजेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा वांछित आरोपी की तलाश में फुलवरिया तिराहे पर मौजूद थे कि सूत्रों की सूचना पर सकतपुर बाजार में समय 09.10 बजे सुबह आरोपी विशाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी हमीरपुर थाना पवई आजमगढ को गिरफ्तार किया गया।

0 Comments