बसपा प्रत्याशी डॉ पीयूष सिंह यादव के रोड-शो में उमड़ी भीड़-हाथ जोड़ कर मांगा समर्थन



प्रवीण कुमार उपाध्याय

निजामाबाद/आजमगढ़। 18वीं विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन शनिवार को निजामाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पीयूष सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ दर्जनों से ऊपर क्षेत्रों में रोड शो कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो दुर्वासा से शुरू होकर मुड़ियार, लाही डीह, गहजी, नेवादा बाजार, खुटौली, टीकापुर, तहबरपुर, निजामाबाद, सोफीपुर, फरीदाबाद, संजरपुर, सरायमीर, बिनापारा, खपड़ा गांव, ओहैनी, टीकापुर में समापन हुआ। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह डॉक्टर पीयूष सिंह यादव का माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं डॉ पीयूष ने सभी से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने इस क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें चहुंओर समर्थन मिल रहा है और आगामी दस मार्च को निजामबाद में बदलाव होगा।

Post a Comment

0 Comments