मतदान केंद्र परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल फोन का प्रयोग-जाने डीएम ने क्या दिया निर्देश




मनीष कुमार

आजमगढ़। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन परिसर में 07 मार्च को विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने जाने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे हुए समस्त केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल व जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण की ब्रीफिंग की गई एवं निम्नलिखित दिशा- निर्देश भी दिए गए।

👉 मोबाइल फोन का प्रयोग मतदान केंद्र परिसर में प्रतिबंधित है, किंतु ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण राजकीय कार्य हेतु मोबाइल का प्रयोग कर सकेंगे। यदि उन्हें तदनुरूप मोबाइल अनुमन्य किया गया हो।

👉 अनुशासित रहे, अच्छी वर्दी पहनें। समय से ड्यूटी पर पहुंचें। पहचान पत्र साथ रखें।

👉 चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करें।

👉 पीठासीन अधिकारी को ई0वी0एम0 सुरक्षा हेतु सहयोग करें।

👉 अपनी ड्यूटी को अच्छी प्रकार समझ लें।

👉 मतदान हेतु एकत्रित भीड़ में संदिग्ध व्यक्तियों व सामग्रियों पर नजर रखें।

👉 जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों/ सेक्टर अधिकारी/ जनपद कंट्रोल रूम के फोन नंबर अवश्य रखें।

👉 अपने साथ पानी की बोतल, टाँर्च, डंडा व दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री अवश्य रखें। साथ ही कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रदान की गई एंटी- कोविड किट अपने साथ रखें और प्रयोग करें।

👉 किसी भी उम्मीदवार/ उसके एजेंट अथवा राजनीति से संबंधित व्यक्ति से कोई सुविधा/ सामग्री ग्रहण न करें।

👉 किसी भी दल के प्रतीक अथवा चुनावी पोस्टर को अपने शरीर अथवा वाहन पर न लगायें।

👉 किसी भी व्यक्ति को वोट देने/ न देने के लिए प्रेरित करने अथवा अन्य किसी प्रकार से मतदान को प्रभावित करने का प्रयास ना करें।

👉 किसी के साथ अत्यधिक मित्रवत न रहें। किसी से भी, चाहे मतदान स्टाफ हो अथवा बाहर का व्यक्ति हो, किसी प्रकार का उपकार/ सुविधा स्वीकार न करें।

👉 पीठासीन अधिकारी के आदेश के बिना मतदान केंद्र न छोड़ें।

👉 मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था स्थापित करने में किसी प्रकार की निष्क्रियता न दिखायें।

👉 ई0वी0एम0 को अपने कब्जे में न लें। बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए पीठासीन अधिकारी को उचित सहयोग दें।

👉 मतदान स्थल पर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री किसी को भी न ले जाने दें।

👉 अशिष्ट भाषा का प्रयोग न करें तथा क्रोध प्रदर्शित न करें।

Post a Comment

0 Comments