अंतिम दिन रोड- शो कर अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने दिखाई ताकत


आजमगढ़। 18वी विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन शनिवार को आजमगढ़ सदस्य भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने रोड शो का अपनी ताकत दिखाई। इस भव्य रोड शो में भोजपुरी स्टार भाजपा नेता दिनेश कुमार यादव उर्फ निरहुआ ने लोगों से अपील कर चुनाव में जीत दिलाने की अपील किया।


रोड शो दोपहर करीब 1:00 बजे शहर के गिरजाघर चौराहे से प्रारंभ हुई। अग्रसेन चौराहा से होते हुए चौक तकिया पहाड़पुर मुकेरीगंज से होते हुए हाफीजपुर जाकर समाप्त हो गई। 

10 मार्च के बाद बाबा का बुलडोजर और हो जाएगा तेज: निरहुआ

भाजपा नेता दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले 5 साल में गरीब बेरोजगार और युवाओं के लिए काम किया है जिससे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है इस बार आजमगढ़ में सिर्फ कमल खिलेगा 10 मार्च बाद बाबा का बुलडोजर और तेज हो जाएगी और पूरे प्रदेश को गुंडों और माफियाओं से मुक्त कर दिया जाएगा।  


सदर की जनता 40 साल से बेहाल: अखिलेश 

भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि पिछले 40 सालों से सदर की जनता क्षेत्र की बदहाली से परेशान है। लेकिन इस बार जनता ने यहां बदलाव का मूड बना लिया है। लोग आगामी 7 मार्च को ईवीएम का बटन दबाने का इंतजार कर रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments