आजमगढ़ः ...और जब प्रदर्शनी में दारू की बोतल लेकर पहुंचा युवक-फिर जाने क्या हुआ!



पंकज सिंह

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षे़त्र के डीएवी मैदान में लगी प्रदर्शनी में देर शाम एक युवक दारू की बोतल लेकर अंदर घुस गया। वहां झूले के पास पहुंचकर दारू की बोतल खोलकर पीने लगा। तभी कुछ दूरी खड़े एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी। उसने तत्काल उस युवक को हाथ में दारू की बोतल लिए दबोच लिया। तभी अन्य पुलिस कर्मी भी आए गए और युवक को प्रदर्शनी की अस्थानी पुलिस चौकी के पास ले गए। वहां पुलिस कर्मियों ने युवक को कठोर चेतावनी देकर छोड़ दिया।

दरअसल, शहर के डीएवी मैदान में आजमगढ़ उत्सव होली एवं ईद मेला के बैनर तले प्रदर्शनी लगा हुआ है। इस प्रदर्शनी में आसमानी झूले, फूड कोर्ट, हैण्डीक्राफ्ट, गामेंट, खुर्जा की क्राकरी, सहारनपुर का फर्नीचर व बच्चों के लिए नौकायन आदि व्यवस्था की गई है। कल शनिवार की दिन होने की वजह से शहर तमाम लोग परिवार के साथ इस मेले का आनन्द ले रहे थे। करीब 9.30 बजे एक युवक बीयर की बोतल लेकर झूले पास पी रहा था। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी। उसने उस युवक को बीयर की बोतल संग दबोच लिया। पुलिसकर्मियों ने युवक को प्रदर्शनी में बनी पुलिस चौकी के पास लेकर आए। युवक के दुबारा यह गलती न करने की कसम के बाद कठोर चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments