आजमगढ़ः गैंगस्टर मामले में कुंटू समेत 9 पाए गए दोषी-सजा निर्धारण के लिए सुनवाई गुरूवार से



पंकज
सिंह आजमगढ़। गैंगस्टर मामले में बुधवार को मुख्य आरोपी कुंटू सिंह समेत नौ पर दोष सिद्ध हो गया। जज ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। सजा के निर्धारण के लिए सुनवाई गुरूवार से शुरू होगी। मामले की सुनवाई गैंगस्टर कोर्ट में चल रही है। इस मामले में कुल 11 नामजद थे जिसमें दो की मौत हो चुकी है। विशेष लोक अभियोजन गैंगेस्टर कोर्ट संजय द्विवेदी ने बताया कि कुंटू सिंह गैंग पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा गैंगेस्टर कोर्ट मंे चल रहा था। गैंग चार्ट में कुल सात मुकदमें दर्ज थे। बुधवार का सुनवाई पूरी करते हुए न्यायाधीश गैंगेस्टर कोर्ट रामानंद ने कुंटू सिंह समेत नौ अभियुक्तों पर दोष सिद्ध का फैसला सुनाया। कुल 11 लोग नामजद थे। जिसमें कन्हैया विश्वकर्मा व अजीत सिंह की मौत हो चुकी है। इसके चलते नौ को ही दोष सिद्ध किया गया है। इसमें धु्रव कुमार सिंह लीडर था। वहीं बलिकरण, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र यादव, शिव प्रकाश, मोहर सिंह, जोगेश सिंह, रामनरायन सिंह, सिवेश बतौर सदस्य शामिल है। विशेष लोक अभियोजन संजय द्विवेदी ने बताया कि सजा का निर्धारण अभी नहीं हुआ हैं। गुरूवार का दिन निधार्रित किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments