आजमगढ़ः सपा-भाजपा समर्थकों के विवाद के मामले में 9 गिरफ्तार

मतदान के दिन सर्फुद्दीनपुर गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर चले ईट-पत्थर


आजमगढ़। सिधारी क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर गांव में मतदान को लेकर सपा-भाजपा समर्थकों में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 09 लोगों को गिरफ्तार। जबकि 70-80 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

दरअसल, सर्फूद्दीनपुर में भाजपा व सपा समर्थकों के बीच फर्जी वोट डालने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर विवाद के दौरान पथराव हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गये। पहुंची पुलिस टीम पर राजनैतिक दलों के समर्थकों द्वारा किये गये पथराव व हमले में घायल प्रभारी निरीक्षक सिधारी मय हमराह पुलिस बल द्वारा सूचना के बाद पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल के साथ उपद्रियों पर नियंत्रण करते हुए घटना में शामिल कमलेश प्रधान पुत्र रामशकल यादव पल्हनी, कैलाश पुत्र रामशकल यादव पल्हनी हरिराम पुत्र फेदु बेलइसा, श्रवण उर्फ उपेन्द्र पुत्र दिलराम संजरपुर प्रेमचन्द्र पुत्र हरिनाथ सर्फुद्दीनपुर, विरेन्द्र यादव पुत्र विश्वनाथ यादव सर्फुद्दीनपुर ,राजेश पुत्र राजेन्द्र सर्फुद्दानपुर विक्रेश उर्फ लहरी पुत्र लालचन्द्र बघावर रौनापार, जितेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह सिधारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 


Post a Comment

0 Comments