आजमगढ़। आगामी 10 मार्च 2022 को होने वाली सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा की मतगणना के लिए , सुव्यवस्थित व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 10 मार्च 2022 को सुबह 6 बजे से निम्न रूट डायवर्जन कराया जाएगा*
1. *वाराणसी की तरफ से आज़मगढ़* आने वाले *भारी वाहन (ट्रक)* मोहम्मद पुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक होते हुए निजामाबाद से मदुरी थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
2. *सरायमीर की तरफ से फरिहा चौक* होते हुए चेकपोस्ट रानी की सराय होते हुए आज़मगढ़ की तरफ आने वाले *भारी वाहन* फरिहा चौक से दाहिने बाए मुड़कर अपने गंतव्य को जाएगी।
3. *चेकपोस्ट रानी की सराय से आज़मगढ़* की तरफ आने वाले *भारी वाहन* आज़मगढ़ न आकर मोहम्मद पुर की तरफ जाएगी।
4. *विश्वकर्मा तिराहे से बेलइसा रेलवे स्टेशन* की तरफ जाने वाले *भारी वाहन* सीधे न जाकर विश्वकर्मा तिराहे से बाएं मुड़ कर हुसैनगंज होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे।
5. *वाराणसी की तरफ से पी जी आई चक्रपान पुर* की तरफ आने वाले *भारी वाहन* खरिहानी चौराहे से चिरैयाकोट रोड पर व देवगांव रोड पर डायवर्जन किया जाएगा।
0 Comments