आजमगढ़ः आज आईपीएल-22 में दिखेगा सरफराज-प्रवीण का जलवा-दोनों एक ही टीम में एक बल्लेबाज तो दूसरा गेदबाज



आजमगढ़। जिले के दो होनहार क्रिकेटर सरफराज खान और प्रवीण दुबे इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। आईपीएल के 15वें संस्करण का आज दूसरा मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम में सरफराज खान जहां बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हैं। वहीं प्रवीण दुबे अपनी धारदार गेंदबाजी के जरिए टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। आजमगढ़ जिले के हर क्रिकेट प्रेमी को इन दोनों से अच्छे प्रदर्शन की आस है। सगड़ी तहसील के बासूपार गांव निवासी सरफराज खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कम समय में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से लोगों का मुरीद बना लिया है।

सरफराज का आईपीएल रिकॉर्ड

पिता नौशाद खान के सानिध्य में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले सरफराज की प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता है। इसको देखते हुए 2015 में आरसीबी ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था। लेकिन 2019 में रायल चौलेंजर्स बंगलौर की टीम से उनका साथ छूटा और किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 लाख रुपये में उन्हें टीम का हिस्सा बना लिया। इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स टीम में हैं। सरफराज खान को आईपीएल में अब तक 40 मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 138.2 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए हैं। वहीं जनपद के दूसरे लाल प्रवीण दुबे सगड़ी तहसील के नाटे पट्टी गांव के रहने वाले है। उन्होंने क्रिकेट का ककहरा नगर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच भानू शर्मा और भूपेंद्र वीर सिंह के सानिध्य में सीखा।

प्रवीण ने 2016 में शुरू की आईपीएल कैरियर

प्रवीण दुबे ने 2016 में रायल चौलेंजर्स बंगलौर की टीम के साथ आईपीएल कैरियर की शुरूआत की थी। 2017 में भी आरसीबी से जुड़े। इसके बाद चोट के कारण उन्होंने आईपीएल से नाम वापस ले लिया। फिर घुटने की सर्जरी कराई और जब लौटे तो दिल्ली की टीम ने 20 लाख बेस प्राइज पर उन्हें अपने साथ लिया। दोनों ही खिलाड़ी रविवार को दिल्ली कैपिटल टीम की मुंबई इंडियंस के साथ होने वाली भिड़ंत में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

Post a Comment

0 Comments