अखिलेश भइया 6 महीने तक ट्रांसफर पोस्टिंग रोके रखिएगा ताकि अफसरों का हिसाब तो हो जाएः अब्बास अंसारी

एडीजी के निर्देश पर मऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी



मऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के आखरी चरण का प्रचार शनिवार को खत्म हो जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं मऊ में समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे ने विवादित बयान दिया है। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने नगर क्षेत्र के पहाड़पुरा के मैदान में आयोजित जनसभा में बहुत ही उत्तेजित और भड़काऊ भाषण देकर अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश किए। मंच से अब्बास अंसारी ने कहा कि आने वाली अखिलेश भैया से बात करके आया हूं। सरकार बनने पर छह महीने तक किसी भी अधिकारी और पुलिस के कर्मचारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जाएगी। इन लोगों की ओर से पूर्व में किए गए जुल्म का हिसाब लिया जाएगा।




उन्होंने कहा कि मीडिया मेरे पिता को बाहुबली बोलती है तो मैं बाहुबली हूं। लाखों-करोड़ों बाहों का बल जिसके पास हो वह बाहुबली नहीं होगा तो कौन होगा। इस शब्द से मुझे कोई गुरेज नहीं है। हमारे आन बान शान पर कोई भी आ जाएगा उसे बुझाना हम जानते हैं और आगे भी भूल जाएंगे हमें कोई रोक नहीं सकता।

वहीं मऊ पुलिस ने एडीजी के निर्देश पर एक सार्वजनिक रैली में अपने विवादास्पद बयान को लेकर सपा गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे अब्बास अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में रिटर्निंग अफसर को एक रिपोर्ट भी दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments