भाजपा का 'वाटरलू' है आजमगढ़: जय प्रकाश पांडेय



आजमगढ़।
समाजवादी पार्टी के नेता, लेखक एवं चिंतक जय प्रकाश पांडेय ने आज लालगंज विधानसभा में संवाददाता से बातचीत के क्रम में कहा कि 2014, 17 एवं 19 की तथाकथित 'मोदी वेब' में भी आजमगढ़ की सरजमीन तरंगरोधी समाजवादी चट्टान की तरह खड़ी थी। आदिकवि बाल्मीकि के प्रथम काव्य सृजन की साक्षी यह पवित्र जमीन राहुल सांकृत्यायन एवं मौलाना शिब्ली नोमानी जैसे तरक्की ख्याल विचारको को पैदा करने वाली है‌। यहां देश विभाजन के विषाक्त वातावरण में भी कैफी आज़मी साहब कौमी तराना गाते थे‌। आजमगढ़ की साझी विरासत समाजवादी संस्कारों की है। राजनीतिक स्तर पर आजमगढ़ धरतीपुत्र मुलायम सिंह के संघर्षों की दाखिल खारिज है। 

2022 के विधानसभा चुनाव में 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए वाटर लू साबित होगा। जिस तरह यूरोप को वाटरलू के बाद नेपोलियन की युद्ध विभीषिका से मुक्ति मिल गई। वैसे ही प्रदेश और देश की जनता को भाजपा के नफरत और विरोध के आधार पर देश की साझी संस्कृति को खंडित करने वाली राजनीति एवं योगी के कुशासन से मुक्ति मिल जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य ,कुपोषण बेरोजगारी ,महंगाई से आजमगढ़ की जनता त्रस्त है। जनरल ऑफ माइग्रेशन अफेयर 2020 के आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि जहां उत्तर प्रदेश का हर 16 में व्यक्ति रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेश में हिजरत के लिए बाध्य । 

वहीं आजमगढ़ में हर 9वां बेरोजगार युवा प्रवासी पक्षी की तरह दूसरे प्रदेशों में जलालत की जिंदगी जीने के लिए अभिशप्त है। राजनीतिक विद्वेष के कारण योगी सरकार ने आजमगढ़ के विकास को सर के बल खड़ा कर दिया है ।उसे 10 मार्च के बाद आदरणीय अखिलेश जी के नेतृत्व वाली सरकार फिर से अपने पैरों पर खड़ा करेगी।

Post a Comment

0 Comments