प्रेम विवाह करने वाली युवती का बोरे में मिला कंकाल-जाने क्या है प्रकरण


बाराबंकी। प्रेम विवाह करने वाली एक युवती का हाईवे किनारे झाड़ियों में कंकाल बरामद होने से सनसनी फैल गई है। कंकाल एक बोरे में भरा हुआ मिला है। मृतका के आधार कार्ड से हुई शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिवारजन को बुलाया और पुष्टि कराई। आशंका जताई जा रही है कि करीब चार माह पहले हत्या कर दी गई थी जिसके कारण शव कंकाल में बदल चुका है। पुलिस गायब पति की तलाश कर रही है। जांच के लिए पुलिस कंकाल का डीएनए कराएगी।

आधार कार्ड से हुई कंकाल की शिनाख्त

जिले के सफदगंज थाना के ग्राम रसौली में हाईवे किनारे स्थित एक बंद पड़े मकान की शनिवार को सफाई कराई जा रही थी। जहां तेज दुर्गंध आने पर देखा गया तो एक बोरा पड़ा था। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बोरे को निकलवाया तो उसमें युवती का कंकाल बरामद हुआ और एक पर्स। पर्स की तलाशी लेने पर उसमें एक आधार कार्ड मिला जो मसौली थाना के ग्राम सुखई निवासी अफरोज की पुत्री शाहीन का था। पुलिस ने शाहीन के भाई तुफैल व अन्य परिवारजन को बुलाया। तो पता चला कि शाहीन ने करीब डेढ़ वर्ष पहले रसौली के नसीम के साथ प्रेम विवाह कर लिया था, जिसके बाद उनका शाहीन से कोई संपर्क नहीं था। जहां शव मिला है उसी के पास एक मकान में वह नसीम के साथ रहती थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि नसीम भी गायब है।

कंकाल का डीएनए कराएगी पुलिस

सीओ नवीन सिंह ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पति को तलाश जा रहा है। करीब चार माह पुराना प्रतीत हो रहे कंकाल का डीएनए भी कराया जाएगा। प्राथमिक जांच में पता चला है कि शाहीन और नसीम दोनों विवाहित थे और एक दूसरे से दूसरी शादी की थी। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments