आजमगढ़। सदर प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने सपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सपा प्रत्याशी हार के डर से घबरा गए है। और मतदान के दिन सुबह से ही मारपीट पर आमाद थे।
उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली की सर्फुद्दीनपुर के एक मतदान केन्द्र के एक बूथ पर ज्यादा मतदान हो रहा है तो उस बूथ के पास बैठ गया। तभी सपा प्रत्याशी के बेटे अपने समर्थकों के साथ आए कुछ देर बाद सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद आए और बूथ के बाहर बैठ गए। तभी रेलवे पुल के पास उनके समर्थकों द्वारा पथराव व फायरिंग शुरू हो गई। मेरी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमने तत्काल एसपी अनुराग आर्य को फोन किया तो थोड़ी देर में सिधारी पुलिस अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मेरी जान बचाई है।
0 Comments