लखनऊ। 18वीं विधान सभा चुनाव के लिए समाजवार्दी पार्टी ने 8 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार, गोरखपुर के चौरीचौरा से कैप्टन बृजेश चंद्र लाल, बलरामपुर के तुलसीपुर से मसूद आलम, उतरौला से हसीब हसन, सिद्धार्थनगर के बांसी से अमर सिंह चौधरी, कुशीनगर के हाटा से रणविजय, चकिया से जितेन्द्र कुमार, ज्ञानपुर से डा. विनोद कुमार बिंद और औराई से अंजना सरोज को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही सपा ने अब तक 329 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
0 Comments