लखनऊ। 18वीं विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 9 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार, आजमगढ़ के मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र से अरविंद कुमार जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है जबकि मुहम्मदाबाद गोहना से श्रीराम सोनकर के जगह पूनम सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है। मऊ सदर से अशोक सिंह, मछली शहर से महिलाल गौतम, जहूराबाद से काली चरण राजभर, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य, ओबरा से संजीव गोण्ड को प्रत्याशी बनाया गया है।
0 Comments