बहन के देवर से दिल्लगी पड़ा भारी, सिरफिरे आशिक ने गला काट कुएं में फेंका


बस्ती। जिले के रूधौली क्षेत्र में रोशनी हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मुताबिक हसनी ग्राम मे 21 फरवरी की रात्रि को रोशनी नामक युवती की हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया गया था। इस हत्या के आरोपी रामकेश को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण अंजाम दिया गया था।

चाकू से गला काट कर दी हत्या

गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि वह रोशनी से प्रेम करता था मगर वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बड़ी बहन के देवर से प्यार करने लगी थी एवं उससे फोन पर बात भी करती थी। वह मुझसे दूर होने का प्रयास कर रही थी तो उसने रोशनी की हत्या की योजना बनायी और मिलने के बहाने गांव के बाहर पोखरे के पास बुलाया। घर से अपने साथ लेकर आये सब्जी काटने वाले चाकू से युवती का गला काटकर हत्या कर दी। उसके शव को 400 मीटर दूर बागीचे में पुराने कुएं में फेंक दिया। हड़बड़ी में चाकू वहीं पर छूट गया था। पुलिस ने बताया कि हत्यारे के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments