... और जब वाहन रोकने पर भिड़ गए कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण-क्लिक टू वीडियो



आजमगढ़। 18वी विधान सभा में आजमगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह के वाहन को जहानागंज थाना क्षेत्र के समेंदा में मंगलवार को पुलिस ने रोक दिया इस घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे खुद प्रवीण सिह जमीन पर ही बैठक कर धरना देने लगे। उनका आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोग झंडा-बैनर लगाकर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पा रही है। आधा घंटा तक धरना और नारेबाजी के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। उसके बाद प्रवीण सिंह कार्यकर्ताओं के साथ वाहन में बैठकर गंतव्य को रवाना हो गए। 



काग्रेंस जिलाध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण सिंह ने कहा कि अब तक हमको तीसरी बार रोका गया है, लेकिन जनता के आशीर्वाद से मैं इन लोगों से डरने वाला नहीं हूं। चाहें तो गाड़ी सीज कर दें और मेरे ऊपर मुकदमा कर दें, लेकिन मेरे जनसंपर्क अभियान को नहीं रोक पाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता आंेकार पांडेय ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण सिंह द्वारा कल कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर इस घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments