अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के 49 दोषियों में आजमगढ़ के सात लोग शामिल



आजमगढ़। अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम विस्फोट में मंगलवार को 49 लोगों को अदालत ने दोष सिद्ध और 28 आरोपियों को बरी कर दिया है। दोष सिद्ध 49 लोगों में आजमगढ़ के सात लोग शामिल हैं तो वहीं तीन बरी होने वाले भी जिले के हैं। दोष सिद्ध युवकों के परिजन मामले में अभी चुप्पी साधे हुए हैं। उनका कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है।

2008 में हुए धमाकेे में 59 लोग मरे

वर्ष 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम धमाके हुए थे जिसमें 59 लोग मारे गए थे। घटना का मास्टर माइंड जिले का अबुल बशर बताया जाता है। मूलरूप से सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापार निवासी अबुल बशर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अबुल बशर इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ बताया जाता है। वहीं लखनऊ, जयपुर व दिल्ली में हुए बम धमाकों भी उसका नाम सामने आया था। इसके अलावा अहमदाबाद ब्लास्ट में सरायमीर के संजरपुर निवासी मो. सैफ, आरिफ मिर्जा नसीम, इसरौली निवासी आरिफ बदर, पारा निवासी मो. सादिक, शहर कोतवाली के बदरका निवासी सैफूल रहमान व कोट किला निवासी मो. जीशन भी शामिल है।

संदेह का लाभ में तीन हुए बरी

इस मामले अभी उनके परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। सभी न्यायालय के फैसले का सम्मान करने और जरूरत पड़ने पर सर्वाेच्च न्यायालय में जाएंगे। लोगों का यह भी कहना है कि मो. हबीब, मो. साकिब व मो. जाकिर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है। निश्चित तौर पर यह सिद्ध होता है कि गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद विस्फोट में बहुत से फर्जी लोगों को भी पकड़ लिया है।

Post a Comment

0 Comments