लखनऊ। वर्तमान समय में आधार कार्ड देश के हर नागरिक की जरूरत बन गया है। अब आधार कार्ड के बिना अब बैंक एकाउंट नहीं खुल सकता, सरकारी स्कीम्स का फायदा नहीं मिलता, बच्चों के एडमिशन नहीं हो पाता और यहां तक की कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है। आधार कार्ड के महत्वपूर्ण होने के कारण इससे जुड़े फ्रॉड भी बढ़ गया है। आइए आपको बताते हैं आधार कार्ड से होने वाले फ्रॉड के बारे में-
आधार से जुड़े बैंक खाते से नहीं निकाल सकते पैसा
आज हम सभी के बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक हैं। ऐसे में लोगों को ये सवाल काफी परेशान करता है कि क्या आधार नंबर से फ्रॉड किया जा सकता है? इस सवाल का जवाब ढूंढने जब हम आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर गए तो हम सभी के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए इसका जवाब भी उपलब्ध है। जिस प्रकार केवल आपका बैंक खाता नंबर जानने से कोई आपके खाते से पैसे नहीं निकाल सकता है, उसी तरह केवल आपका आधार नंबर जानने से कोई भी आधार से जुड़े बैंक खाते से पैसे नहीं निकाल सकता है। खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक की एक तय प्रक्रिया होती है, जिसमें खाताधारक का स्वयं ब्रांच में मौजूद रहना, या फिर उसके चेक पर सही हस्ताक्षर का होना, या फिर एटीएम या डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए पिन, ओटीपी, पासवर्ड का होना जरूरी है। वहीं नए पासवर्ड या पिन के लिए भी बैंक कई जानकारियों को एक साथ भरने के लिए कहते हैं, सिर्फ एक जानकारी पर नए पासवर्ड या पिन इश्यू नहीं किए जाते। ऐसे में आधार नंबर की जानकारी किसी को भी देने में कोई नुकसान नहीं है।
निजी जानकारियां देकर उठाते नुकसान
फ्रॉड करने वाले बड़ी रकम का लालच या कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर या फिर किसी और तरह से आपकी निजी जानकारियां मांगते हैं। जिसमें जन्म की तारीख, पैन कार्ड की जानकारी, यूजर आईडी, ओटीपी, पासवर्ड या पिन आदि शामिल होते हैं। बैंक और सरकार लगातार लोगों को समझाती रहती है कि बैंक के कर्मचारी कभी भी आपसे ये जानकारी नहीं मांगते हैं। अक्सर लोग अनजाने नंबरों से आए किसी फोन पर जालसाज की बातों में आकर अपनी निजी जानकारियां दे देते हैं और नुकसान उठा लेते हैं। बैंक साफ कहते हैं कि किसी भी स्थिति में किसी को भी अपना ओटीपी, पिन, पासवर्ड, या यूजर आईडी न बताएं। वहीं कोई भी शंका हो तो बेहतर है कि अपने बैंक की ब्रांच पर संपर्क करें।
हस्ताक्षर का क्लोन बना कर करते है ठगी
वहीं आधार कार्ड के कारण ठगी का शिकार हुए लोग बताते है कि कुछ लोगों आधार कार्ड के जरिए लोगांे के हस्ताक्षर का क्लोन बना लेते है और फ्राड करते है। ऐसा तभी होता है जब आप आधार से जुड़े काम को अन्य जगह जैसे जनसेवा केन्द्र पर करते है तो वह बड़ी चालकी से आपके आधार कार्ड के हस्ताक्षर का क्लोन बना लेते है और आधार नम्बर के जरिए आपका खाता खाली कर देते है। अब इस तरह के मामले में तेजी आई है। ऐसे में जब कभी आधार कार्ड का प्रयोग करते तो ध्यान दे की कोई आपके हस्ताक्षर का क्लोन तो नहीं बना लिया है।
0 Comments