लखनऊ। सपा के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य व धर्म सिंह सैनी के अलावा छह विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल में होने के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का जमकर उल्लंघन किया गया। इस कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच कराने के साथ ही एफआइआर कराने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद शुक्रवार को सपा प्रदेश कार्यालय में समाजवादी पार्टी ने वर्चुअल रैली के नाम पर भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाई। भाजपा से विद्रोह कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथी विधायकों के साथ अखिलेश यादव ने भी रैली में शिरकत कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। नियमों को दर किनार कर जुटाई गई इस भीड़ पर आयोग ने सख्त नाराजगी जताई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घटना की रिपोर्ट मांगी है और आयोजकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments