आजमगढ़। नगर के तकिया स्थित दुर्गावती सिलाई बुनाई स्कूल में स्व. कामरेड कतवारू गोंड की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान जिपं अध्यक्ष विजय यादव, प्रमुख समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर जरूरतमंदों में कुल 30 कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि कामरेड कतवारू गोंड का पूरा जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है, उन्होने समाज व बीड़ी मजदूरों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे। 5 सितम्बर 1930 को एक गरीब परिवार में जन्में श्री गोंड हमेशा सजग प्रहरी के रूप में समाज के लिए खड़े थे।
गरीबों, वंचितों, शोषितों के हक की लड़ाई लड़ते रहेः दीनू
प्रमुख समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहाकि कामरेड कतवारू गोंड का जीवन गरीबों, वंचितों, शोषितों के हक की लड़ाई लड़ते थे और उन्होने समाज को एक नई दिशा दिखाने का भी काम किया। उनके जैसा संघर्षशील नेता कम है, जो समस्याओं के निराकरण तक डटे रहे। उनके बताये मार्गों पर चलकर ही गरीब, वंचित, शोषितों के हक को दिलाया जा सकता है। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य कल्पनाथ सिंह व संचालन कैलाश प्रसाद गोंड ने किया। इस मौके पर बेलाल अहमद एडवोकेट, मुन्नू यादव, मंतराज यादव, रामचन्द्र यादव, जुल्फेकार, फारूक अहमद, संजय पांडेय, इनामुल हक, कलाम, लक्ष्मण गोंड, सुआल गोंड, भगवान प्रसाद, जयप्रकाश यादव, पुरूषोत्तम गुप्ता, सुनीता विश्वकर्मा, कामिनी गुप्ता, रंजना सिंह, जूली निगम, रजिया बानो, खलीकुल निशां, शहजादी, परवीन आदि ने श्रद्धाजंलि दी।
0 Comments