पिछली सरकारों ने शिक्षा जगत का किया शोषणः एके शर्मा

भाजपा विधान परिषद सदस्य ने कहा सेल्फ सेंटर ने छात्रों का ध्यान नकल की तरफ बढ़ाया



मुबारकपुर/आजमगढ़। पिछली सरकारों ने शिक्षा जगत का शोषण किया जिसका मुख्य कारण यह रहा कि पहले सभी विद्यालयों को धन उगाही के लिए सेल्फ सेंटर कर दिया। जिससे अच्छे लड़के शिक्षा की अच्छी गुणवत्ताओं को न पा सके और उनका ध्यान नकल की तरफ बढ़ गया। अगर प्रदेश की जनता अब से ध्यान नहीं दी तो इससे बड़ा और खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा।

सठियांव से शुरू हुई मेरी प्रारंभिक शिक्षाः एके शर्मा

क्रास वेली स्कूल की शिक्षा एवं गुणवत्ता की सराहा करते हुए एके शर्मा ने कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा सठियांव से शुरू हुई और मैं यहां से नाइंन का छात्र रहा मेरा यहां से पुराना नाता है अब और गहरा हो गया क्योंकि सियावर राय प्रिंसिपल व समूह के डायरेक्टर सहर्स राय गोल्डी ने एक अतुलनीय शिक्षा जगत को बढ़ावा दिया जिसका बड़ा उदाहरण क्रास बेली व यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं को अच्छे संस्कार देकर अच्छा कार्यक्रम तैयार करना यह अपने आप मे बया करता है। मौका था क्रास बेली समूह संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित सम्मान समारोह जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा शामिल हुए। जहां उन्होंने सर्व प्रथम सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित के साथ फूल चढ़ाकर क्रार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह, सहर्स राय गोल्डी, सियावर राय,सर्वेश सिंह, अरूण राय,देवेंद्र पान्डेय, अश्विन उपाध्याय, जय प्रकाश राय,सुबाष चन्द्र आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments