सीओ सदर के विदाई समारोह में एसपी अनुराग ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश
शरद गुप्ता/आजमगढ़। पुलिस लाइन सभागार शनिवार की देर शाम में निवर्तमान ’सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर अभिजित आर0 शंकर’ के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में ’पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य’ द्वारा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके कार्यकाल में कई बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ। क्राइम कंट्रोल के लिए विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर’ ने कहा कि वह पुलिस की इमेज बनाने के लिए क्रियाशील रहे। थानों पर पुलिस को खड़ा करने का प्रयास किया गया। वह जनता के बीच समस्या के साथ देखा जाए इस पर विशेष ध्यान रहा। इस दौरान टीम का बेहतर साथ मिला और कई अच्छे कार्य हुए।
इस मौके पर उपस्थित सहायक पुलिस अधीक्षक के स्टनो ने बताया कि सीओ सदर के कर्तव्य एवं दायित्व को पूरी निष्ठा व समर्पण की भावना को देखकर काफी कुछ सीखने को मिला तथा गनर आरक्षी संदीप सिंह ने बताया कि कैसे पूरी निष्ठा से किसी भी घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करना । फरियादियों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार कर उनकी समस्यों का समाधान हेतु संबन्धित को तत्काल निर्देशित करना और मिलनसार स्वभाव हमेशा हमें याद आएगा।
0 Comments