गंभीरपुर चन्द्रशेखर हत्याकांड का खुलासाः शराब के नशे में हुए विवाद में दोस्तों ने गला दबाकर की थी हत्या

24 घण्टे के अन्दर वारदात का अनावरण, 3 हत्यारोपित गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद




आजमगढ़। गंभीरपुर चन्द्रशेखर हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में तीन दोस्तों ने मिलकर चन्द्रशेखर की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया है।

नदी के किनारे झाड़ी में मिली थी लाश

मिली जानकारी के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी रूपचन्द चौहान पुत्र स्व0 गरीब चौहान गंभीरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मेरा भतीजा चन्द्रशेखर चौहान पुत्र स्व0 रामचन्द्र चौहान उम्र करीब 45 वर्ष जो मोटर साइकिल मिस्त्री का काम करता था, 1 जनवरी की शाम के समय मुहम्मदपुर बाजार गया था, जब घर लौट के नही आये तब परिजनों ने काफी खोजबीन की फिर भी नही मिले, जिनकी सोमवार को कोहड़ौरा स्थित ईट भट्ठे व नदी के किनारे झाड़ी में लाश मिली है और शरीर व चेहरे पर चोट के निशान है। इस शिकायत पर कारवाई करते हुए पुलिस ने अजय खलखो पुत्र याकुब खलखो निवासी जोन्हा थाना अंगड़ा राची प्रदेश झारखण्ड, मुकेश लकड़ा पुत्र शिबू लकड़ा निवासी सिदरौल टागड़टोली नामकून राँची झारखण्ड व पिन्टू बिहोर पुत्र लूरक बिहोर निवासी कोरीदेल्हो थाना सिमरिया चतरा झारखण्ड उम्र 30 वर्ष को मोहम्मदपुर तिराहे के पास से मंगलवार को सुबह करीब 10.50 बजे गिरफ्तार कर लिया।

शराब के नशे में दोस्तों ने गला दबा कर की थी हत्या

पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि हम लोग कोहड़ौरा भट्ठे पर काम करते है 1 जनवरी को नये वर्ष पर हम लोगो को मालिक से पैसा मिला था हम लोग शराब पिये थे कि मोहम्मदपुर की तरफ से चन्द्रशेखर चौहान जो हम लोगो के यहां पहले से ही आता जाता था और कभी कभी खाना भी खाता था। चन्द्रशेखर भी दारू पिये थे और भट्टे के पास आकर हम लोगो को गाली गलौज देने लगे जब हम लोगों ने गाली देने से मना किये तो नही माने और जिससे हम लोगो मे मार पीट होने लगी जिस पर अजय ने पास रखे लकड़ी के चइले से चन्द्रशेखर को मारने लगा जब वह गिर गया तब हम लोगो ने मिलकर उसका गला दबा कर मार दिये जब उसकी मृत्यु हो गयी तब हम लोगो ने उसकी लाश को साक्ष्य छिपाने के लिये झाड़ी मे ले जाकर फेक दिया। आज हम लोग साधन पकड़कर अपने घर भागने की फिराक मे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम गंभीरपुर थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिन्द, स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. संजय सिंह, का0 अजीत यादव, का. रविशंकर चौरसिया, म.का. कृषिका श्रीवास्तव मु.आ. सुरेन्द्र यादव, मु.आ. सत्येन्द्र यादव, मु.आ. दिलीप पाठक, आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी अभिमीत तिवारी, आरक्षी रणजीत सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments