बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जय प्रकाश पांडेय सपा में हुए शामिल

कहा भाजपा नफरत और विरोध में ही तलाश रही वजूद



लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, लेखक, चिंतक एवं प्रवक्ता जय प्रकाश पांडेय ने आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में औपचारिक रूप से सपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 के बाद की भाजपा नफरत और विरोध में ही अपना वजूद तलाश रही। बीजेपी का नेतृत्व एक ब्रांड बन गया हैं, उसको अपनी छवि निर्माण के लिए कार्यक्रम, आंदोलन की आवश्यकता नहीं है। वह झूठे विज्ञापनों के बल पर अपनी छवि गढ़ रहा है। कार्यकर्ताओं को कर्मचारी समझा जा रहा है। लोकतांत्रिक संस्थाओं एवं अभिव्यक्तिव की आजादी को कुचला जा रहा है। ऐसे में डॉक्टर लोहिया के वैचारिक जागरण एवं नेताजी के संघर्षों की दाखिल खारिज समाजवादी पार्टी से ही जनता को आशा है। 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता को बीजेपी के झूठे और अत्याचार पूर्ण शासन से मुक्ति मिल जाएगी। अखिलेश जी के नेतृत्व में सरकार बनना तय है।

Post a Comment

0 Comments