बलिया में युवती की हत्या कर फेंकी लाश, जांच में जुटी पुलिस



बलिया। जिले में मंगलवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जता रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बाद खुलासा हो पाएगा। शव उभांव थाना क्षेत्र के दोहरी घाट सहायक पंप कैनाल के आवयां गांव से सटे लोहरा के बारी के पास मिला था। युवती की पहचान कर ली गई है, उसका नाम आरती (22) पुत्री शिवनारायण राजभर है। वह चौकिया गांव की रहने वाली है।

युवती दो बहन और चार भाई में पांचवें नंबर पर थी। परिजनों के अनुसार, युवती सुबह 04ः00 बजे घर से निकली थी। परिजनों का रो-रोकर के बुरा हाल है। उन्होंने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सीओ शिवनारायण वैश्य ने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई, यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments