दो दशक बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को मिली... धूल से आजादी



सदर तहसील में विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा ने किया अनावरण

मऊ। जनपद की सदर तहसील स्थित लंबे अरसे से ढंककर रखी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के भी दिन सोमवार को बहुर गए। ज्ञात हो इस आदमकद प्रतिमा को बना कर लगभग दो दशक से धूल फांक रही थी। विगत दिनों मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस मूर्ति के अनावरण की आस जगी थी परंतु मुख्यमंत्री का कार्यक्रम टलने की वजह से एक बार फिर इस मूर्ति का अनावरण खटाई में पड़ गया।

लेकिन इसका अनावरण तो लिखा था एक के शर्मा के हाथ और सोमवार को अपने गृह जनपद में आए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ए०के० शर्मा के आगमन पर इस प्रतिमा के देश बहुरे और अंततः इसका अनावरण हुआ। तहसील परिसर में चबूतरे पर इनको स्थान मिला। बतातें चलें एक लंबे समय से इस मूर्ति को स्थापित करने के लिए मीडिया में भी काफी खबरें चलीं थीं और आज इसका अनावरण हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अधिवक्ता बद्री नारायण सिंह, सुबास सिंह, पंकज राय, श्याम नरायण राय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments