कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से पूरा प्रदेश त्रस्त
मुकेश सिंह
मेहनगर/आजमगढ़। गैर कांग्रेसी सरकारों ने 32 वर्षो के अपने शासन में यूपी को बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया है। उत्तर प्रदेश के विकास के सारे रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध हैं। महिलाओं दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उक्त विचार कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने मेंहनगर विधानसभा के खरिहानी के निकट घिनहापुर मैदान में आयोजित प्रतिज्ञा सम्मेलन में व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार मौन साधे हुये है। मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से पूरा प्रदेश पूरी तरह से त्रस्त है। बीजेपी सिर्फ बांटो राज करो की नीति पर काम कर रही है। गैरकांग्रेसी दल जाति धर्म मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट मागते है। कांग्रेस पार्टी मंहगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा के मुद्दों पर काम करने में विश्वास करती है।
सरकार बनने पर पूरी होगी प्रतिज्ञाएं
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। उसी क्रम में महिलाओं के लिए काग्रेस पार्टी में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। काग्रेस की सरकार बनते ही घोषणापत्र में की गयी सारी प्रतिज्ञायों को पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर अहमद शमसाद, हरेन्द्र सिंह, रमेश राजभर उपाध्यक्ष, हवलदार सिंह, निर्मला भारती, किरन कुमारी, शीला भारती, राजदेव कनौजिया, ओम प्रकाश सरोज, अली हसन प्रबोध यादव, हीरालाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments