न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, आजमगढ़ दीवानी एक दिन के लिए बंद


पंकज सिंह

आजमगढ़। एक न्यायिक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण दीवानी कचहरी बुधवार को बंद रहेगी। दीवानी न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी लल्लन सिंह ने बताया कि मंगलवार को दीवानी न्यायालय में कार्यरत एक अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस स्थिति में इंचार्ज जिला जज बी डी भारती ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पूरे दीवानी न्यायालय परिसर को सेनेटाइज करने का आदेश दिया है। इसके चलते बुधवार को दिवानी न्यायालय पूरी तरह से बंद रहेगा। जिन मुकदमों में बुधवार को तारीख थी उन्हें गुरुवार को सुना जाएगा।

Post a Comment

0 Comments