अब यूपी के रोडवेज बसों में डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भी मिलेगा टिकट- जाने कब से...



लखनऊ। यूपी के रोडवेज बसों में टिकट के छुट्टे पैसे को लेकर आए दिन यात्रियों और परिचालकों के बीच होने वाले विवाद पर अब जल्द ही विराम लगेगा। रोडवेज प्रबंधन बसों में इसी माह से कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था शुरू करने की कोशिश में है। आधुनिक ई-टिकटिंग मशीनों (ईटीएम) के माध्यम से कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था परिवहन निगम प्रशासन इसी माह से लागू करेगा। पायलट प्रोजेक्ट के लिए ट्रायल रन के तौर पर लखनऊ और गाजियाबाद रीजन के लिए प्रथम चरण में 2,200 इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीनें आ रही हैं जिनका उपयोग इसी महीने से शुरू हो जाएगा।

यूपीआई-एटीएम से भुगतान कर मिल सकेंगे टिकट

इन ई-टिकटिंग मशीनों की खासियत यह होगी कि इनसे न केवल टिकट बनेगा, बल्कि सभी तरह के कार्ड से भुगतान की व्यवस्था होगी। चाहे वह कार्ड किसी बैंक या फिर वीजा अथवा डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ये मशीनें सभी तरह के कार्ड पढ़कर उनसे लिए जाने वाले भुगतान का मार्ग प्रशस्त करेंगी। अब यात्री यूपीआई और एटीएम से भुगतान करके टिकट पा सकेंगे। पूरे प्रदेश में करीब 15,500 मशीनें आनी हैं। प्रधान प्रबंधक अनंग मिश्र के मुताबिक ये ई-टिकटिंग मशीनें एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से जोड़ा जाएगा। यह संस्था देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ाने की दिशा में कार्य करती है।

इस माह से शुरू हो जाएगा ट्रायल

उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा के मुताबिक, रोडवेज बसों में यात्रियों को कैशलेस सफर कराने के लिए प्रबंधन का यह एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इससे यात्रियों को टिकट लेने के बाद छुट्टा पैसे के नाम पर अवशेष धनराशि न मिलने का झंझट खत्म हो जाएगा। सभी मशीनें ऑनलाइन होंगी और इनसे चोरी की शिकायतों पर नकेल कसेगी। इसी माह शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments