लखनऊ। राजधानी के निरालानगर में रहने वाली एक महिला ने रियल एस्टेट कंपनी खोलने के नाम पर लखीमपुर धौरहरा के मो. शाबान समेत उनके पांच साथियों से 1.37 करोड़ रुपये ठगी की है। पीड़ितों की तहरीर पर हसनगंज पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस करीब पांच माह तक टरकाती रही। लेकिन जब उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई गई तब जाकर मुकदमा दर्ज किया है।
लोन लेकर कंपनी में लगाया था रुपया
इंस्पेक्टर हसनगंज ने मुताबिक मो. शाबान की कुछ महीने पहले निरालानगर में रहने वाली ऊषा चौधरी से मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। ऊषा ने शाबान को रियल एस्टेट कंपनी साझे में खोलने सुझाव दिया। इसके बाद शाबान के परिचित मो. मुश्ताक, फैजल किरमानी, मो. मुरसलीन और यूनुस भी जुड़े सभी ने मिलकर 1.37 करोड़ रुपये कंपनी में लगाए। कंपनी का मालिकाना हक धोखे से ऊषा ने ले लिया। उसने सभी को बराबर मुनाफा देने की बात कही। सभी ने लोन लेकर कंपनी में रुपया लगाया था। सभी पार्टनर में समझौता हुआ कि पहले लोन की किस्त जमा करेंगे फिर मुनाफा निकालेंगे।
मोबाइल बंद कर फरार हुई महिला
कंपनी का खाता ऊषा के नाम से था। सारा रुपया उसी में जमा किया गया। एकाएक ऊषा गायब हो गई और उसने पार्टनर से मिलना जुलना भी बंद कर दिया। मोबाइल बंद कर लिया। सारा रुपया हड़प लिया। काफी तलाश के बाद भी शाबान और उसके साथी ऊषा की खोजबीन नहीं कर सके। इसके बाद शाबान ने हसनगंज कोतवाली में शिकायत की। आरोप है कि पुलिस करीब पांच माह तक टरकाती रही। सुनवाई न होने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपित ऊषा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
0 Comments