मऊ। मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191के निकट सहयोगी व अन्य लोगों द्वारा अवैध रुप से कब्जा की गयी लगभग 50 करोड़ रुपये कीमती भू-खण्ड को प्रशासन ने माफिया के अतिक्रमण मुक्त करा दिया। जिला प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को ग्राम सिकटिया थाना सरायलखंसी जनपद मऊ में आराजी न. 6 रकबा 4 हेक्टेयर 538 एयर कुल लगभग 19 बीघा में बिना नक्शा पास कराए व बिना सक्षम नियत प्राधिकारी के आदेश के अवैध तरीके से प्लाटिंग कार्य को रोका और धवस्त कराया गया।
इस प्रकार मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा व अन्य के कब्जे की कुल अनुमानित करीब 50 करोड़ मूल्य की जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी निर्माण को सिटी मजिस्ट्रेट जनपद मऊ के नेतृत्व में ध्वस्त कराया गया। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था हेतु मौजूद रहे।
0 Comments