शादी के दबाव से परेशान ट्यूशन शिक्षिका ने खाया जहर- जाने क्या है माज़रा



मेरठ। जनपद के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में सिरफिरे आशिक द्वारा शादी के दबाव से परेशान ट्यूशन शिक्षिका ने जहर खा लिया। घटना के बाद शिक्षिका का भाई और पिता आरोपित के घर पर पहुंचे और विरोध जताया तो आरोपित ने परिजन के साथ मिलकर पिता पर पर कैंची से वार कर दिया। भाई के साथ भी मारपीट की। शिक्षिका और उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से लिसाड़ी गेट में आरोपित सिरफिरे आशिक के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार, लिसाड़ीगेट के अलीबाग क्षेत्र की रहने वाली युवती समर गार्डन में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। युवती का आरोप है कि हुमायूं नगर निवासी आसिफ उसे तीन माह से परेशान कर रहा है। लगातार शादी का दबाव बना रहा है। शादी से इन्कार करने पर पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा था। 

शनिवार को आसिफ ने ट्यूशन से लौट रही शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ कर दी। उत्पीडऩ और छेड़छाड़ से आहत शिक्षिका ने घर पहुंचकर जहर खा लिया। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद शिक्षिका का भाई और पिता आरोपित के घर पहुंचे और विरोध जताया। आरोप है कि आसिफ ने शिक्षिका के भाई के साथ मारपीट की। उसके पिता के चेहरे पर कैंची से वार कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने कुछ समय पहले आसिफ के खिलाफ फतेउल्लापुर चौकी पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं सीओ अरविंद चौरसिया ने अनुसार पूर्व की गई शिकायत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।लेकिन अब दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित आसिफ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments