पिछली सरकार में छिड़का गया था भ्रष्टाचार का इत्रः नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री ने पनकी मल्टी पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइप लाइन का किया लोकार्पण




कानपुर। कानपुर मेट्रो रेल सेवा और बीना (मध्य प्रदेश) पनकी मल्टी पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइप लाइन के लोकार्पण के बाद अपने 31 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने योगी सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में अब फर्क साफ दिखता है। शहर में जीएसटी इंटेलीजेंस के छापे में करोड़ों रुपये नकद मिलने पर सरकार के हर काम को जो अपना बताते हैं, बक्से भर-भर कर नोट मिलने पर मुंह पर ताला लगाए बैठे हैं। पूर्व की सरकार में भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़का गया था, अब सामने आ गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उद्योगों में निवेश के लिए कानून का राज होना जरूरी है। पिछली सरकारों के माफियावाद के पेड़ की छांव में उद्योग चौपट हो गए थे। अब कानून का राज होने पर निवेश बढ़ रहा है। अपराधी जमानत रद करवाकर जेल जा रहे हैं। पहले की सरकारें इस मानसिकता से चलती थी कि पांच साल की लाटरी लगी है, तभी विकास परियोजनाओं में हजारों करोड़ का घोटाला होता था। सर्वांगीण विकास के लिए वक्त की अहमियत को समझाते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार समय के नुकसान की भरपाई के लिए डबल स्पीड से काम कर रही। जब योजनाएं समय पर पूरी होती हैं तो देश के पैसे का सही इस्तेमाल होता है, लोगों को लाभ मिलता है। जिस यूपी को कभी अवैध हथियारों वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था, वहां अब देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कारिडोर बन रहा।

Post a Comment

0 Comments