जिले को सीएम देंगे 200 करोड़ की सौगात, लालगंज व सगड़ी में होगी जनसभा

किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री धनश्याम पटेल ने किया सभास्थल का निरीक्षण



आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान सगड़ी और लालगंज विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व सीएम द्वारा कुल 59 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री कुल 198.58 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे सगड़ी स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में सीएम योगी का आगमन होगा। पूरा कार्यक्रम स्थल सज कर तैयार हो चुका है। यहां मुख्यमंत्री लगभग एक घंटे रहेंगे। इस दौरान लोकार्पण-शिलान्यास के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सगड़ी के बाद मुख्यमंत्री लालगंज विस क्षेत्र में जनता सहयोग इंटर कॉलेज मई खरगपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां भी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

जूनियर हाईस्कूल जीयनपुर के मैदान में सोमवार को होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए भव्य पंडाल बना गया है। बीआइपी को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। कुल पांच हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। महिलाओं, मीडिया कर्मियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। सगड़ी तहसील के पीछे हेलीपैड बनाया गया है, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरेगा। मंच के पीछे विश्राम गृह बनाया गया है। दिन में 11.50 पर हेलीकाप्टर लैंडिग के बाद मुख्यमंत्री पांच मिनट विश्राम करेंगे। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया सगड़ी क्षेत्र में 76.14 करोड़ की लागत से 32 परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी जनसभा स्थल से लेकर सड़क के दोनों पटरियों को चमकाने में लगे रहे। दो प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है। अग्निशमन दल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को ही मोर्चा संभाल लिया। मुख्य प्रवेश द्वार के मुख्य गेट पर सभी लोगों की तलाशी ली जाएगी। महिलाओं के बैग की जांच महिला पुलिसकर्मी करेंगी।

उधर अधिकारियों के अलावा किसान मोर्चा के प्रदेश महामत्री धनश्याम पटेल ने सभास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त कर लिया जाए। सभा में आने वाली महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था करने के साथ उन्हें सुगमतापूर्वक सभास्थल तक पहुंचाया जाए। उनके साथ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अजय श्रीवास्तव नीलू, राजेश चौहान, जयहिन्द मध्देशिया, तेज प्रताप राय, राधेश्याम सिंह, विनय कुमार गुप्ता आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments