दोहा-पद गायन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा



आजमगढ़। विद्यार्थियों में हिंदी साहित्य,कला व संस्कृति के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करना तथा नैतिक-व्यावहारिक मूल्यों का रोपण के लिए बनकट स्थित वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में दोहा-पद गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संचालकों द्वारा अनिवार्य घोषणा व नियमावली की जानकारी देने के साथ हुई। प्रतिभागियों ने भक्तिकाल के कवियों कबीरदास, सूरदास, रैदास, रहीम व मीराबाई के पदों -दोहों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता से बच्चों के अन्दर आत्मविश्वास, धैर्य, साहस व संप्रेषण जैसे गुणों का परिचय तो मिला ही साथ ही उनके अंदर प्रस्तुतिकरण,वाक्य-श्रवण कौशलों का भी विकास होता है। प्रतिभागियों में प्राइमरी और सिनियर विंग्स के बच्चों ने शिरकत किया। तनिषा वर्मा, वैभव वर्मा, अभय गोंड, राहुल चौहान, मानस मौर्य, अंशिका सिंह, अंशिका यादव, अनन्या यादव, नैन्सी, युवराज सिंह, हर्षित मोदनवाल, श्रेय प्रजापति, जैनब फातिमा, निधात्री सिंह, सना परवीन, गुलफ्शा परवीन, उत्कर्ष मिश्रा जैसे बच्चों ने विभिन्न संतों, कवियों के वेशभूषा में अपनी उम्दा प्रस्तुति दी।

मंच का संचालन शिक्षिका मिस इकरा शिब्ली एवम् कक्षा आठ की मनीषा मिश्रा ने कुशलता पूर्वक किया। मंच से निर्णायकों ने अपने प्रेरणादायी विचारों से प्रतिभागियों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने सुझावों से भी लाभान्वित किया। तत्पश्चात् विधालय के प्रधानाचार्य श्री आर एस शर्मा ने सबका आभार प्रकट करते हुए इस कार्य क्रम को सफल बनाने में हिंदी के शिक्षकों सहित सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं को साधुवाद दिया एवम् इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में होने वाले चहुमुखी विकास को भी खूब सराहा और आशा जताई की इस तरह के कार्यक्रम और भी कराये जायेंगे जिससे हिन्दी के कवियों, संतों शिरोमणियों के प्रति बच्चों में आस्था एवम् जागरूकता बढ़े।

Post a Comment

0 Comments