मेरठ। दो युवतियों के बीच अश्लील मैसेज हंगामे का सबब बन गई। एक युवती के स्वजन ने दूसरी को घर बुलाकर पिटाई कर दी। बात थाने तक पहुंच गई। दोनों युवतियों के स्वजन के बीच थाने में ही नोकझोंक हुई। जब दोनों की दोस्ती खत्म होने का फैसला हुआ तब जाकर मामला शांत हुई। मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी दो युवतियां बीए में पढ़ती हैं। गुरुवार को एक युवती के स्वजन ने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो दूसरी युवती के साथ उसकी अश्लील बातचीत के मैसेज देखकर दंग रह गए। उन्होंने अपनी बेटी को डांटा, फिर दूसरी युवती को बुला लिया। आरोप है कि उसकी पिटाई कर दी। उसके परिवार के लोगों को भी अपने घर बुला लिया, जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले गई, जहां फिर से उनमें नोकझोंक होने लगी। काफी देर तक हुए विवाद के बाद युवतियों की दोस्ती खत्म होने की बात पर मामला शांत हुआ। दोनों पक्ष बिना किसी कार्रवाई के चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि युवतियों में फोन पर कुछ बातचीत हुई थी, जिस पर स्वजन को आपत्ति थी। थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

0 Comments