दबगों ने शिक्षक समेत बच्चों को मारा-पीटा, कार्यवाही को लेकर थाने पहुंचे प्रधानाध्यापक



आजमगढ़। जनपद के शिक्षा क्षेत्र पल्हनी के कम्पोजिट विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक का आरोप है कि गांव के कुछ दंबगों ने मामूली विवाद पर बच्चों को जमकर मारा-पीटा और विरोध करने पर शिक्षकों के साथ हाथापाई कर जाने से मारने की धमकी दी है। पीड़ित प्रधानाचार्य ने कंधरापुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, कंधरापुर थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाचार्य उपेन्द्र दत्त शुक्ल का आरोप है कि शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे हरिहरपुर गांव निवासी पुनीत सिंह व अनीत सिंह पुत्रगण स्व. योगेन्द्र सिंह व चाचा सत्येन्द्र सिंह ने स्कूल के समय बच्चे स्कूल जा रहे थे कि रास्ते में इनका घर पड़ता है इनके दरवाजे पर फूल लगा है। किसी बच्चे ने फूल तोड़ लिया। इस बात से गुस्साए लोगों ने जमकर बच्चों की पिटाई कर दी। बच्चे जान बचा कर विद्यालय परिसर में घुस गए तो दबगों ने विद्यालय परिसर में आ धमके और बच्चों को मारने लगे जब शिक्षकों ने विरोध किया तो उनसे भी हाथापाई कर जाने से मारने की धमकी दी है। वहीं शनिवार को जब बच्चों के अभिभावक दबगों के घर जाकर पूछा कि बच्चों को क्यों मार तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया।

Post a Comment

0 Comments