चिरैयाकोट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन लुटेरे गिरफ्तार

जनसेवा संचालक प्रदीप कुमार से हुई लूट का खुलासा


मोहम्मद नासिर
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार रात्रि भटौली पुल के पास जनसेवा संचालक प्रदीप कुमार से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए डरारी प्राथमिक विद्यालय के पास घेरा बंदी की। दो मोटर साइकिल पर पांच बदमाश सामने से आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश गाड़ी मोड़ कर भागने के प्रयास में मोटर साइकिल से गिर पड़े। पुलिस ने किसी तरह तीन आरोपियों को पकड़ा लिया। जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। 
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम अमरजीत शर्मा पुत्र लोका पूरा थाना सराय लखांसी, विकास राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर व रितेश यादव राजापुर थाना चिरैया कोट जनपद मऊ बताया है। वही अपने दो साथियों का नाम आलोक चौहान निवासी रामबन कझा थाना रानीपुर व नितेश यादव निवासी तेलुहूवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया। पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप ,एक थम्ब स्कैनर, एक चार्जर, एक हजार नगदी, दो 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी गंगासागर मिश्रा, उनि. उमेश चंद्र यादव, विमलेश सिंह, बृजेश यादव, राजेश सिंह, छविराज व अजीत सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments