कैंडल मार्च निकाल कर दी सीडीएस बिपिन सिंह रावत को श्रद्धांजलि



आदर्श श्रीवास्तव

जीयनपुर/आज़मगढ़। कल हुए हादसे में देश के वीरों शहीद जनरल बिपिन सिंह रावत चीफ आफ डिफेंस स्टाफ व साथ में 12 और लोगों की शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नगर पंचायत जीयनपुर कार्यालय, कोतवाली गेट से कैंडल मार्च निकालकर जीयनपुर चौक होते हुए सती पोखरा होकर मुंशी नंदेश्वर लाल तिराहे से घूमकर पुनः चौक जीयनपुर पर आकर प्राचीन शिव मंदिर में 2 मिनट का मौन रख कर शोक संतृप्त आत्मा जनों की आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान विधायक बंदना सिंह ने कहा कि यह बहुत ही खेद का विषय है कि हमारे देश के रक्षक शहीद हो गए आज हम उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम संयोजक आलोक उर्फ अनुराग चौरसिया विधायक बंदना सिंह भाजपा नेता दिवाकर सिंह, विनय प्रकाश साहू, युवा व्यवसाई सतीश सोनकर चेयरमैन हरिशंकर यादव, वीरेंद्र उर्फ पप्पू पाठक ,नीलू श्रीवास्तव, सभासद ज्ञानेंद्र मिश्रा, शिवगोपाल जायसवाल, अजय मौर्या चंद्रभान राजभर संजय गुप्ता शिवजीत चौहान विशाल रावत आदि नगर केसा ब्रांच लोग उपस्थित रहे। वहीं भारत माता की जय वंदे मातरम और जय हिंद जय भारत के नारों से नगर पंचायत जीयनपुर गूंज उठा।

Post a Comment

0 Comments